Hindi Quotes
→ रिम-झिम बारिश,भीगा मौसम,
छटती हुई धुंद और तेज़ दिल की धड़कन,
इशारे हैं कि कोई वापिस आ रहा है।
→ हम दीवानों की हस्ती क्या, आज हैं यहाँ कल वहां चले
मस्ती का आलम साथ चला, हम धुल उड़ाते जहाँ चले। -Copied
उसी को अपना बुला रही थी मैं। -Copied
छटती हुई धुंद और तेज़ दिल की धड़कन,
इशारे हैं कि कोई वापिस आ रहा है।
→ हम दीवानों की हस्ती क्या, आज हैं यहाँ कल वहां चले
मस्ती का आलम साथ चला, हम धुल उड़ाते जहाँ चले। -Copied
→ चलते-चलते सोच रही हूँ, चलूँ या ठहरूँ सोच रही हूँ।
बनते-मिटते से इस धुंए में, अपनी राह खोज़ रही हूँ।
→ जा के कह दो तूफानों से,
अपने इरादे और मज़बूत कर लें।
वो पहले-सा दर्द, अब इन तकलीफों में कहाँ। ।
→ है शुक्रिया जो किनारा कर लिया तुमने,
वर्ना खु़द से मोहब्बत कहां सीख पाते।।
→ है शुक्रिया जो किनारा कर लिया तुमने,
वर्ना खु़द से मोहब्बत कहां सीख पाते।।
→ कभी मेरी याद आ जाए तो मिलने ज़रुर आना
मैंने वो पुरानी आदत इन्तज़ार की अब तक बदली नहीं है। -Copied
→ दूर निकल तो आये तेरी गलियों से मगर, बात जब दिल की आती है खुद को वहीं खोया पाते हैं।
→आज फिर वो चेहरा याद आया धुंधला-सा।
चेहरे के आगे धुंद थी या चेहरा धुंधला था, याद नहीं।उसी को अपना बुला रही थी मैं। -Copied
Comments
Post a Comment