ये देख मेरा दीवानापन
ये देख मेरा दीवानापन, क्या हाल बनाके रखा है,
तू है भी और नहीं भी शायद ,
तुझे यादों में ज़िंदा रखा है।।
ये देख मेरा दीवानापन ....
इन पलकों पे, इन नज़रों में, उस मुस्कराहट, उन अश्कों में,
दिल की बढ़ती बेचैनी जब नींद भागती रातों में,
इस चुप्पी में, लाचारी में, उन उमीदों की क्यारी में,
दुनिया से छुपा के रखा हैं।
ये देख मेरा दीवानापन ....
सब छोड़-छाड़, सब भूल-भाल,दूर कहीं तुम निकल गए हो,
है नामुमकिन-सा वापिस आना, है शून्य भर उम्मीद मगर,
शून्य सही पर उम्मीद है मेरी,उस उम्मीद में ज़िंदा रखा है।
ये देख मेरा दीवानापन ....
😌😌😊
तू है भी और नहीं भी शायद ,
तुझे यादों में ज़िंदा रखा है।।
ये देख मेरा दीवानापन ....
इन पलकों पे, इन नज़रों में, उस मुस्कराहट, उन अश्कों में,
दिल की बढ़ती बेचैनी जब नींद भागती रातों में,
इस चुप्पी में, लाचारी में, उन उमीदों की क्यारी में,
दुनिया से छुपा के रखा हैं।
ये देख मेरा दीवानापन ....
सब छोड़-छाड़, सब भूल-भाल,दूर कहीं तुम निकल गए हो,
है नामुमकिन-सा वापिस आना, है शून्य भर उम्मीद मगर,
शून्य सही पर उम्मीद है मेरी,उस उम्मीद में ज़िंदा रखा है।
ये देख मेरा दीवानापन ....
😌😌😊
Kuch purani yaado se yhe likha gya hai if I am right
ReplyDeletetrue...hahahhaha
Delete